पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर सभी आवश्यक मूलभूत आवश्यक सुविधाएं करायी जाये उपलब्ध-जिला निर्वाचन अधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवाना स्थल राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पालीटेक्निक परिसर में पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए लगाये जाने वाले टेबल, बेंच, बैरेकेटिंग व्यवस्था, मतगणना कार्मिकों के बैठने की सुविधा को लेकर गहनता पूर्वक समीक्षा की इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल की तैयारियों हेतु बनाये गये रूट चार्ज व नक्शें का मिलान करते हुए अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही पोलिंग पार्टी रवाना स्थल हेतु विधान सभावार स्थल चिन्हित किये जाये, पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित स्थल से रूट चार्ट के माध्यम से रवाना की जाये, इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बनाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, जिससे कि पोलिंग पार्टियां निर्धारित समय में ही अपने गन्तव्य स्थल के लिए प्रस्थान कर सकें और किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें, उन्होंने निर्वाचन कार्य हेतु व्यवस्था से जुड़े सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधान सभावार मतगणना के दौरान कार्मिकों व एजेन्टों के आने-जाने हेतु रूट निर्धारित करते हुए कार्ययोजना बनायी जाये, इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम में ई0वी0एम0 रखने व मतगणना के दौरान व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने हेतु बारी-बारी से कालेज के विभिन्न कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा भी लिये और विधान सभावार स्थापित मतगणना कक्षों में कार्मिकों व एजेन्टों को आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इस पर भी गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से उन्होंने पोलिंग पार्टियों के रवानागी के लिए खड़े होने वाले बड़े व छोटे वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, वाहनों के आने-जाने के लिए सड़क की सुविधा, बैरेकेटिंग, लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा, शौचालय आदि आवश्यक व्यवस्था को सुचारू रूप से सुव्यवस्थित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो आदि बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय पालिटेक्निक कालेज परिसर का भी निरीक्षण करते हुए पालिटेक्निक कालेज परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

खनन न्यूज-बिना परमिट के वाहनों को पास कराने वाला पासर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *