बोकारो जिला अधिवक्ता संघ का बैंक खाता होगा सील,मामला दो करोड़ बयालीस लाख का

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 31ता०बोकारो : आयकर विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया, डी सी ब्रांच शाखा, बोकारो को बोकारो जिला अधिवक्ता संघ, बोकारो का बैंक खाता सील कर दो करोड़ बयालीस लाख रुपए वसूलने का आदेश दिया है। आयकर अधिकारी दीपक कुमार के दस्तखत से जारी आदेश में कहा गया है की आयकर मद में बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के बैंक खाता से बकाया आयकर राशि विभाग को जो दो करोड़ बयालीस लाख है हस्तांतरित किया जाय। ज्ञात हो कि 2016 से बोकारो जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आयकर मद में किसी भी प्रकार का राशि का भुगतान नहीं किया गया था और ना ही आयकर रिटर्न ही भरा गया था। इसी आलोक में ये करवाई किया गया है। बैंक ने भी इस आधिकारिक पत्र आयकर विभाग से प्राप्त होने के बात को स्वीकार किया है। बैंक खाता सील होने से लगभग दो हजार वकीलों के रोजी रोटी पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने वर्तमान कमिटी से 2009 से लेकर आज तक के वित्तीय अनियमितता की जांच कर दोषी अधिकारी पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

बंगाल से झरिया के रास्ते माफिया कर रहे शराब की तस्करी,  पुलिस ने पीछा कर,46 बोतल सहित बाइक को किया जप्त 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *