बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखकर बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने चास अंचल में सालों से जमें कर्मचारियों को स्थानांतरण और कार्रवाई करने की कही बात
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 5ता०बोकारो। जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के बोकारो उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी को पत्र लिखकर चास अंचल में जमीन की हो रही लूट और व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतु वर्षों से जमे आनन्द भारती एवं अशोक मिश्रा को जनहीत में स्थानांतरण करने की बात कही है। श्री मंडल ने कहा है की लगातार आश्वासन के बावजूद आज तक चास अंचल से आनन्द भारती एवं अशोक मिश्रा का स्थातारण नहीं हुआ। जिस कारण जमीन का हेरा फेरी एवं सरकारी जमीन की लूट चास अंचल में चरम सीमा पर है। कई अवैद्य जमाबन्दी रद्य करने, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने एवं गैर आबाद खाते की जमीन को रैयती खाते में चढ़ाने की बात सामने आया लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं होना गंभीर मामला है। हल्का कर्मचारी आनन्द भारती एवं अशोक मिश्रा को स्थानांतरण कर सरकारी गैर आबाद जमीन की हेराफेरी में लगे सभी लोगो पर जाँच एवं कार्रवाई करने की बात कही है।