सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक समय पर पहुंचाने में करें मदद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास मित्र, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिष्टमंडल से अपील की है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक समय पर पहुंचे.उन्होंने कहा कि आपके कार्य की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी की है. आपकी जिम्मेवारियों को और अधिक बढ़ाया जाएगा. आप सभी पूरी निष्ठा से अपना काम करें. इसके पहले एक अणे मार्ग में विकास मित्र, टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मानदेय में बढ़ोतरी किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार प्रकट कर उनका अभिनंदन किया. शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पौधा, पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिह्न व फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा और शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव उपस्थित थे.जातीय गणना पूरे देश में शीघ्र शुरू होमुख्यमंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना पूरे देश में शीघ्र शुरू होनी चाहिए. यह पूछे जाने पर कि भाजपा कह रही है कि पूरे देश में वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के बाद जनगणना करायी जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक तो यह हो जाना चाहिए था. इसमें देरी क्यों हो रही है? वर्ष 2024 में शुरू करने की क्या जरूरत है? इसको तत्काल शुरू कर देना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना की मांग तो हमलोग युवा काल से करते रहे हैं. वर्ष 1931 से जनगणना का काम किया जा रहा है. प्रत्येक दस वर्ष पर जनगणना का काम किया जाता है. यह काम वर्ष 2021 में होना चाहिए था जो नहीं हुआ. ये अच्छी बात नहीं है. जल्दी से इस काम को शुरू करना चाहिए.

तुष्टिकरण की ओट में लालू जी ने अपराध और आतंक को बढ़ावा दिया* : विजय कुमार सिन्हा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *