सिटी थाना पुलिस ने की वाहनों की सघन जांच पड़ताल
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 31ता०बोकारो : लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर 12 मोड समीप वाहनों की सघन जांच की गई. जिसमें चार पहिया वाहन सहित दो पहिया वाहन की डिक्की की सघन जांच हुई.मौके पर सिटी थाना की एएसआई गीता कुमारी पासवान ने कहा की पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एन्टी क्ररप्सन को लेकर जांच करने का आदेश है इसलिए सभी छोटे बडे वाहनों की जांच की जा रही है। बता दें की बोकारो पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर पुरी तरह मुस्तैद है और इसकी धमक का नतीजा है की पुलिस लगातार अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसती जा रही है और वैसे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे