कांग्रेस ने मनाया शाहिद शेख भिखारी एवं शहीद टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 08ता०बोकारो। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो महानायक शाहिद शेख भिखारी एवं शहीद टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस समारोह हुमैरा एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा मनाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ने कहा कि भारतवासी जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की पन्नों को समय-समय पर खोला है वह जानते हैं कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन 1857 में तत्कालीन छोटा नागपुर आज के झारखंड क्षेत्र में अंग्रेजों को यहां से भागने का काम इन दो महान सपूतों ने किया था और देश की आजादी में इन दो महान सपूतों ने अपनी जान की आहुति दिया था अंग्रेज इन दोनों से इतना को खोफ खाते थे कि जब षड्यंत्र और गुप्तचर के साजिश के तहत इन्हें गिरफ्तार किया गया तो बिना किसी न्यायिक ट्रायल के रामगढ़ के घाटी में इन दोनों को बरगद के पेड़ में फांसी दे दी गई इन दोनों महान सपूतों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदा को चुमाऔर देश की आजादी के लिए अपनी आहुति दे दी आज हम लोग इनका शहादत दिवस मना कर इन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनके पद चिन्ह पर चलते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की आजादी की रक्षा हर हाल में करेंगे भारत के संविधान की रक्षा हर कीमत पर करेंगे दुश्मन देश जितना भी षड्यंत्र कर ले पूरे देशवासी अपने देश की आजादी की रक्षा करने के लिए अपनी जान की आहुति देने को तैयार है जरूरत है आज की नई पीढ़ी को इन दोनों महापुरुषों की जीवनी स्कूलों में पढ़ाया जाए ताकि हमारे बच्चे इनसे प्रेरणा लेकर अपने अंदर देशभक्ति का जज्बा बनाए रखें केंद्र सरकार ने अभी तक इन दोनों महापुरुषों के बलिदान को सही सम्मान नहीं दिया है उनके नाम पर भारत में बड़े स्मारक बनने चाहिए थे जो अभी तक नहीं बन पाया झारखंड सरकार ने इन महापुरुषों के नाम पर कुछ काम किए हैं जैसे मेडिकल कॉलेज और उन जगहों पर इनका स्मारक का निर्माण किया गया है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है दोनों सरकारों से यह मांग की जाती है की इन दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी जीवनी का पाठ्यक्रम स्कूलों में पढ़ाया जाए और उनके नाम स्मारक बनाया जाए शहादत समारोह में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के सचिव निजाम अंसारी गैलेक्सी स्कूल के प्रबंधक अब्दुल जब्बार अंसारी जिला कांग्रेस के महासचिव रवि कुमार , हरेंद्र तिवारी ,महेश सिंह ,गुलाम हसन हाजी, मुस्ताक अली, प्रदेशओबीसी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केशफ रजा, सैयद आफताब आलम ,नीरज बरनवाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे