विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ाएगा कला उत्सव : डीआईओएस

जिला स्तरीय कला उत्सव में विद्यार्थियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, दिखाई प्रतिभा ।

कला उत्सव का डीआईओएस ने किया शुभारंभ, बच्चों का बढ़ाया हौसला

विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ाएगा कला उत्सव : डीआईओएस

लखीमपुर खीरी (शिवम वर्मा)- शनिवार को राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज लखीमपुर में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कला उत्सव- 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला उत्सव का उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है। कला उत्सव में जिले  के स्कूलों से कक्षा 9, 10, 11 व 12 के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है। कला उत्सव में कुल 10 विद्याओं को सम्मिलित किया। निर्णायक की भूमिका निधी दीक्षित, ज्योति, दीनानाथ झॉ, श्रीमती पुनम शर्मा, राम स्वरुप वर्मा, एवं विशाल वर्मा ने निभाई। कला उत्सव को सफल आयोजन में विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती गुलिका मिश्रा एवं सहयोगी श्रीमती सोनी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोमती अर्चिता पाण्डेय एवं समस्त शिक्षिकाओं में अपना पूर्ण सहयोग दिया। विद्यालय अंत में जनपद नोडल अधिकारी डॉ. शालिनी दुबे (प्रधानाचार्या ने सभी निर्णायकों का आभार व्यक्त एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर किया।
कला उत्सव : 10 विद्याओं में विद्यार्थियों ने दिखाया अभिनय कौशल
शास्त्रीय संगीत गायन : महक श्रीवास्तव (कुंवर खुशवंत राय स्कूल) प्रथम स्थान पर रहीं। पारंपरिक लोक संगीत गायन : बालक वर्ग में अमित सिंह (सिटी माण्टेसरी स्कूल) को प्रथम एवं बालिका वर्ग में अनामिका मौर्य (जीजीआईसी लखीमपुर) प्रथम, अनुवर्मा (सिटी मॉण्टेसरी कॉलेज) द्वितीय, काव्या बाजपेयी (आर्य कन्या इंटर कॉलेज ) तृतीय स्थान पर रहीं। संगीत वादन – राधिका साहू (आर्य कन्या इंटर कॉलेज) प्रथम एवं तान्या श्रीवास्तव (कुंवर खुश वक्त राय) द्वितीय स्थान पर रहीं। शास्त्रीय नृत्य : बालक वर्ग में प्रिंस गुप्ता (जीआईसी लखीमपुर) प्रथम एवं बालिका वर्ग में प्राची प्रजापति (जीजीआईसी लखीमपुर ) प्रथम, शिवानी रत्नाकर (कुंवर खुशवंत राय) द्वितीय, प्राची गुप्ता (गुरु नानक विधिक सभा इ. काँ० ) तृतीय स्थान पर रहीं। पारंपरिक लोक नृत्य : राधिका राना (जीजीआईसी लखीमपुर) प्रथम, एवं परीखनाल (आर्य कन्या इंटर कॉलेज.) द्वितीय स्थान पर रहीं। दृश्यकला द्विआयागी : बालक वर्ग में अनुराग श्रीवास्तव, प्रथम एवं’बालिका वर्ग में अनम (अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इ० कॉ०) प्रथम, मानसी गौतम (जीजीआईसी लखीमपुर) द्वितीय, देवकी (आर्य कन्या इंटर कॉलेज) तृतीय स्थान पर रहीं। दृश्यकला  (त्रिआयामी) : बालक वर्ग में यश सोनी (गांधी विद्यालय र कॉ०) प्रथम एवं बालिका वर्ग में कोमल प्रजापति(जीजीआईसी) प्रथम, उन्नति श्रीवास्तव (कुंवर खुशवक्तराय कॉ०) द्वितीय, रजनी (आर्य कन्या इंटर कॉलेज) एवं पूजा (शासकीय हाईस्कूल ज्ञान सिंह पुरवा) तृतीय स्थान पर रहीं ) स्थानीय खिलौने एवं खेल : सलोनी पत्रि (रा०क० इ० कॉ० लखीमपुर ) प्रथम, अक्षरा लापति (कुंवर खुशवंत राय स्कूल) द्वितीय, सौम्या कश्यप (आर्य कन्या इ० कॉ.) तृतीय स्थान पर रहीं। एकल अभिनय : बालक वर्ग में प्रिंस मिश्रा ( सिटी गॉटेसरी इन्कॉ.) प्रथम, एवं बालिका वर्ग में सरस्वती कुरील (जीजीआईसी लखीमपुर) प्रथम, समा गुप्ता (आर्य कन्या इंटर कॉलेज ) द्वितीय, यशी रस्तोगी (गुरु नानक विधक सभा) तृतीय स्थान पर रहीं।

भारत के पूर्व कप्तान MS धोनी ने शनिवार को मुंबई में BCCI मुख्यालय में आईसीसी वनडे विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *