जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का हुआ आयोजन,सम्मिलित हुए पूर्व केंद्रीय कृषि किसान कल्याण मंत्री

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 14ता.मोतिहारी। मोतिहारी नगर भवन में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने जिला स्तरीय रबी कार्यशाला में सम्मिलित होकर कार्यशाला को संबोधित किया।श्री सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रबी मौसम प्रारंभ हो चुका है ऐसे में कृषकों द्वारा खेतों में बीज की बुवाई का शुभारंभ किया जा रहा है। किसानों द्वारा बीज लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन brbn.bihar.gov.in के माध्यम से जेनेरेट किया जा रहा है। अभी तक 11019 कृषकों द्वारा 5940.02 क्विंटल हेतु आवेदन कषक के माध्यम से ऑनलाईन प्राप्त हुआ है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बीज निगम, भारत सरकार का बीज उद्योग मे एक अग्रणी संस्थान है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019 में कृषि विज्ञान केन्द्र पिपराकोठी के परीसर में राष्ट्रीय बीज निगम का प्रक्षेत्र कार्यालय खोला गया है। इस कार्यालय से साल भर सीजन के अनुसार बीजो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। इस समय रबी सीजन शुरू हो चुका है तथा राष्ट्रीय बीज निगम पीपराकोठी मे रबी सीजन की फसलो के बीज सरसों, जई, गेहूं,मटर, मसूर इन सभी रबी फसलो के बीजों के अलावा सब्जी के बीज जैसे पालक, धनीया, मेथी, बैगन, लाल साग, प्याज तथा सब्जी के किट भी एनएससी पीपराकोठी मे बिक्री हेतु उपलब्ध है।साथ ही इस कार्यालय द्वारा सरकारी, स्कीम जैसे NFSC, BRBN इत्यादी को भी बीजों की आपूर्ति की जाती है। उक्त कार्यालय द्वारा साल भर में लगभग 10 करोड़ रु. तक के बीजों की बिक्री साल भर मे सुनिश्चित की जाती है।श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यालय की स्थापना के बाद पीपराकोठी के काउंटर से भी सेल बढ़ रही है और पिछले साथ लगभग 12 लाख की sale काउन्टर से की गई और इस साल इसे बढ़ाकर 20 लाख तक करने का लक्ष्य है। इस कार्यालय द्वारा साल भर में लगभग 10 हजार से 15 हजार क्विंटल के बीच गेहूँ तथा धान की पाँच हजार क्विंटल तक की बिक्री की जाती है। इस कार्यालय द्वारा लगभग चार हजार से पांच हजार क्विंटल के बीच चारा बीज की भी बिक्री की जाती है। साथ ही राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अन्तर्गत फारमर प्रोड्युसर कम्पनी (FPO), प्रगतिशील किसानो तथा बीज विक्रेताओं को बीज उत्पादन, विपणन इत्यादी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।