डीएसओ ने सौंपा जांच रिपोर्ट, उपायुक्त ने पूर्व डीएसडी पर एफआईआर का दिया निर्देश

जांच रिपोर्ट में जविप्र. दुकानदार का बयान विरोधाभाषी, पूर्व डीएसडी खाद्यान्न वितरण को कर रहा था प्रभावित

*चंदनकियारी में गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब, शिकायत पर पहुंचा अनाज से संबंधित मामला*

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो : चंदनकियारी में गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब, शिकायत पर कई दिनों बाद पहुंचा अनाज* से संबंधित मामले में एक नया तथ्य सामने आया है। *जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ)* के जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि *पूर्व डोर स्टेप डिलीवरी (डीएसडी)  मनोज महथा उर्फ भूवन महता एवं सुमन महता* ने प्रखंड क्षेत्र में *खाद्यान्न वितरण प्रभावित करने, विभाग की छवि को धूमिल करने को लेकर मेहंदी महिला मण्डल समिति, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आद्राकुडी को दबाव में लेकर खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर राजनीतिक रंग देने का प्रयास* किया। मेहंदी महिला मण्डल समिति, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आद्राकुडी का *बयान विरोधाभाषी* है। शुक्रवार को *उपायुक्त  विजया जाधव* के समक्ष *जिला आपूर्ति पदाधिकारी  शालिनी खालखो एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) सह अंचलाधिकारी (सीओ) चंदनकियारी ने अपनी जांच रिपोर्ट* समर्पित किया। जिस पर *उपायुक्त* ने संबंधित *पूर्व डीएसडी के विरूद्ध भी थाने में प्राथमिकी (एफआइआर) दर्ज कराने* को लेकर *बीएसओ सह सीओ* को निर्देशित किया। जानकारी हो कि, मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर *प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) चंदनकियारी सह अंचलाधिकारी  रवि कुमार आनंद* ने चंदनकियारी थाने में संलिप्त सभी *रूपलाल दास, सहायक गोदाम प्रबंधक, चंदनकियारी, आसिफ इकबाल, डोर स्टेप डिलेवरी, परिवहन अभिकर्ता, चंदनकियारी, मेहंदी महिला मण्डल समिति, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आद्राकुडी, चंदनकियारी एवं सुशान्त महतो, वाहन चालक* के विरुद्ध Essential Commodities Act. 1955 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिस पर *पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज (कांड सं. 129/24) कर मामले की जांच शुरू* कर दी है।

गोमिया में अभिनंदन समारोह आयोजित कर योगेंद्र प्रसाद महतो का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *