चकारी गांव में रेणुका नदी पर पुल बनाए जाने की मांग-हरदेव नारायण तिवारी

कृपा शंकर पांडेय ओबरा/सोनभद्र-अति पिछडे आदिवासि क्षेत्र चकारी गांव में रेणुका नदी पर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर रेणुका नदी पार के आदिवासी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र के अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी के नेतृत्व में विगत 10 वर्ष से लगातार आंदोलन के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों के विकास हेतु पुल का निर्माण कराया गया। जिसे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद की जनता को 6 अक्टूबर 2023 को समर्पित करने जा रहे हैं इसके लिए संघर्ष शील आदिवासी भाइयों की ओर से इंटक सोनभद्र मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन करता है
इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेवनारायण तिवारी ने कहा की रेणुका नदी पर पुल का निर्माण तो हो गया लेकिन आदिवासी क्षेत्र की सड़क की इतनी खराब है की बिगड़ 10 वर्ष से एम्बुलेंस की सेवा उन आदिवासियों तक नहीं पहुंच पा रही है इसका मुख्य कारण सड़कों का खराब होना साथ ही साथ अन्य गाड़ियों का भी आना-जाना काफी मुश्किल है रेणुका पार आदिवासी क्षेत्र की सड़क जब तक नहीं बन जाती है तब तक आदिवासियों के यहां ना तो एंबुलेंस पहुंच पाएगी न तो अन्य सुविधाएं मिल पाएंगी ।लोक निर्माण मंत्री जितेंद्र प्रसाद से अपील है कि रेणुका नदी पर बना पुल से अरंगी होते हुए फफरा कुंड प्रधानमंत्री सड़क तक तथा अरंगी से परसोई तक सड़क का निर्माण कर इस आदिवासी क्षेत्र में बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान कराए जाने का अपील किया है ।उक्त विषय की पूरी जानकारी आदिवासी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने जानकारी दी।