बोकारो का सिटी सेन्टर में पार्किंग और गलियारों पर अवैध कब्जा

एक तरफ अवैध अतिक्रमण तो दुसरी और होटल की गंदगी बहाई जा रही नाली में
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो : सिटी सेंटर सेक्टर चार बोकारो स्टील सिटी का हृदय स्थल माना जाने वाला प्रमुख बाजार है। जहाँ बी एस एल के द्वारा सभी प्लॉट धारकों को एक जैसा ही नक्शा दिया जिससे की सभी प्लॉट एक व्यवस्थित तरीके से बनायी जाय जिसमे खरीदारी करने वाले ग्राहको की सुविधा का भी ख्याल रखा गया जिसके तहत सभी प्लॉट के सामने एक गलियारे और उसके बाद पार्किंग का जगह नक्शे मे बना कर दिया गया पर आज आलम यह है की धीरे धीरे स्थानीय प्लॉट धारकों व दुकानदारों ने इन पार्किंग व गलियारे को भी अतिक्रमण कर खुलेआम अपने मन चाहे तरीके से घेर कर व्यवसाय कर रहे है। पार्किंग एरिया पर अवैध कब्जे से गाड़ियों को सड़कों पर ही खडी करनी पड़ती है जिस कारण सड़क भी पूरी जाम लग जाता है। जिससे लोगो को आने जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पडता है। जिसमें कोजी स्वीट्स, जिंजर रेस्टोरेंट  रत्न संगम,शाही दरबार, खूबसूरत टेक्सटाइल्स, निरोला, द किचन,कुमार तिलक, चिकन माफिया आदि दर्जनों ऐसे दुकानदारों के द्वारा गलियारे व पार्किंग को घेर का उस पर व्यवसाय किया जा रहा है। वहीं इन दिनों सिटी सेंटर के होटलों और रेस्टोरेंट के किचन के गंदगी को भी नालियों मे बहाई जा रही है जिससे आस पास के इलाकों मे रहने व आने – जाने वाले लोगो को दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है और बिमारी की आशंका का डर सताये रहता है। आपको बता दे की सिटी सेंटर सेक्टर चार का निर्माण बोकारो स्टील प्लांट ने इसलिए किया था, ताकि सेक्टरों में रहने वाले लोगों को खरीदारी करने के लिए दूसरे जगह नहीं जाना पड़े। आसानी से सभी कर्मियों व आसपास रहने वाले लोगों को सभी सामान मिल सके। इसलिए प्रबंधन ने व्यवस्थित और बेहतर तरीके से सिटी सेंटर सेक्टर चार का निर्माण कराया था साथ ही सौंदर्यीकरण भी कराया। लेकिन अब सिटी सेंटर की सौंदर्यीकरण धीरे धीरे समाप्त हो गया और हर खाली जगह को अतिक्रमण कर लिया गया। सौंदर्यीकरण के नाम पर आज पार्क नशेड़ियों का अड्डा और मुत्रालय बन चुका है कहा जाए तो सिटी सेंटर सेक्टर फोर में बीएसएल का कंट्रोल पुरी तरह फेल हो चुका है। यहाँ की बनायी गयी नालीयों में होटलो से निकलने वाली गंदगी बहाने से नाली पुरी तरह जाम हो गया है जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस स्थिति को देखने व जांच के लिए नगर सेवा के पब्लिक हेल्थ के महाप्रबंधक ए के अविनाश, सिविल विभाग के डीजीएम पीएस सिंह, वरीय प्रबंधक एन सिद्धिकी कुछ दिनों पूर्व सिटी सेंटर सेक्टर चार जांच को पहुंचे थे उन्होंने सिटी सेंटर के सभी होटलों का किचन का जांच भी किया और स्थिति की जायजा लिया था बता दें की इसकी शिकायत सिटी सेंटर के दुकानदारों ने किया था शिकायत के बाद जांच की गयी और जांच के बाद पाया गया की की कोजी स्वीटस, हरि होटल आदि कई होटलों का गंदगी नाली में बहाया जाता है। कहा जाए तो सिटी सेंटर में अतिक्रमण करने से लेकर गंदगी बहाने तक का बीएसएल प्रबंधन का अनदेखी का नतीजा है की आज जिला का खुबसुरत जगह सिटी सेंटर धूमिल होती जा रही है।
.…….बोकारो बीएसएल के सीओसी मणिकांत धान ने कहा की संपदा न्यायालय की ओर से ऐसे मामलों में विधी सम्मत कार्रवाई की जाती है इस मामले में भी उचित प्रकिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।
.……..ऐसे मे अब सवाल ये उठता है की बीएसएल के द्वारा झुग्गी झोपड़ी पर तो समय समय पर अतिक्रमण का डंडा चलता रहता है पर जिस तरह सिटी सेंटर में गलियारे और पार्किंग को घेर कर ब्यवसाय किया जा रहा है ऐसे रसूखदार प्लॉट धारियों पर बीएसएल कब और क्या कारवाई करती है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *