महाकुंभ में विधिक जागरूकता शिविर, श्रद्धालुओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

AKGupta मीडिया हाउस महाकुम्भ नगर-महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की विधिक सहायता एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा मेला क्षेत्र में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज संतोष राय के निर्देशानुसार सचिव श्री दिनेश कुमार गौतम ने श्रद्धालुओं को विधिक अधिकारों, आपातकालीन सहायता सेवाओं और विधिक सहायता केंद्रों की जानकारी प्रदान की।

इस दौरान 29 जनवरी 2025 को मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ में घायल व मृत श्रद्धालुओं की पहचान के लिए अस्पतालों, मेलाधिकारी एवं जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर रिपोर्ट मांगी गई। सेक्टर 3 स्थित जनपद न्यायालय शिविर में एक विधिक सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, जहां पराविधिक स्वयंसेवक मेला क्षेत्र में घायल एवं मृत श्रद्धालुओं की जानकारी एकत्र कर भारत के विभिन्न जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से उनकी पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।

महाकुंभ क्षेत्र में स्थापित अस्पतालों एवं स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भी पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है, जो घायल एवं मृत श्रद्धालुओं का विवरण संकलित कर राष्ट्रीय स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेज रहे हैं। श्रद्धालुओं एवं उनके परिजनों को सूचित किया जाता है कि मेला क्षेत्र में लापता या घायल व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नालसा टोल फ्री नंबर 15100 तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के मोबाइल नंबर 9532671570 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

जनसुनवाई-ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में हीलाहवाली पर सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *