बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने का जिम्मा मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों पर,पुलिसवाले शराबबंदी कानून को न केवल ठेंगा दिखा रहे बल्कि जब्त दारू की भी हेराफेरी कर रहे

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.बक्सर: बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने का जिम्मा मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों पर है लेकिन यही पुलिसवाले शराबबंदी कानून को न केवल ठेंगा दिखा रहे हैं बल्कि जब्त दारू की भी हेराफेरी कर रहे हैं. ताजा मामला बक्सर जिला से जुड़ा है, जहां ऐसे ही पुलिसवाले शराब की हेरफेर में न केवल पकड़े गए हैं बल्कि उनको सस्पेंड भी किया गया है.दरअसल कुछ दिन पहले बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने शराब से भरे एक बड़े कंटेनर को जब्त किया था, जिसमें तकरीबन 40 लाख रुपए की शराब बरामद की गई थी. शराब को मालखाने में सील करने के बाद भी इस शराब की खेप से दो पेटी शराब थाने के कमरे में रखी हुई थी. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई है.ब्रह्मपुर थाने में मालखाने से बाहर रखे गए शराब के बाद एसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने के मालखाने के बाहर एक कमरे में शराब की पेटी रखने का एक वीडियो वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मिला था, जिसके बाद बक्सर एसपी मनीष कुमार ने पूरे मामले की जांच कराई. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी कन्हैया कुंवर और एक पीटीसी जवान की गिरफ्तारी फिलहाल कर ली गई है.

बेतिया भाकपा (माले) का विशाल प्रदर्शन।नगर निगम के मेयर गरिमा देवी सिकारिया पर हुये हमले के दोषियों को गिरफ्तार करो - महेन्द्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *