लोकसभा निर्वाचन –2024 में आम मतदाताओं को प्रेरित करने के मद्देनजर,स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के द्वारा सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मीडिया हाउस 5ता.सीतामढ़ी बिहार। आगामी लोकसभा निर्वाचन –2024 में आम मतदाताओं को प्रेरित करने के मद्देनजर,स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के द्वारा सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर बैनर एवं रैलियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में पोस्टर ,बैनर, पंपलेट हैंडविल,मतदाता जागरूकता रथ, रैली, साइकिल रैली ,मशाल जुलूस, कैंडल मार्च के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा*।इस क्रम में आज विभिन्न प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा मतदाता रैली का आयोजन कर आम जनों को जागरूक किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रूनी सैदपुर भावना कुमारी ने बताया कि रैली के अलावे मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन के साथ महादलित टोलों में तथा विभिन्न गांवों में डोर टू डोर भ्रमण करते हुए लोगों से संवाद स्थापित किया जाएगा एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।*