1200 सदस्यों वाले इस परिवार में लगभग 350 सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

मीडिया हाउस 15ता.चुनाव के समय हर एक मतदाता का मतदान ज़रुरी होता है। इसी कड़ी में असम में एक ऐसा परिवार है जिसके लिए चुनाव काफी अहम होते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच असम में एक अनोखे परिवार का पता चला है। यहां के सोनितपुर जिले में फुलोगुरी नेपाली पाम के दिवंगत रॉन बहादुर थापा का परिवार देश का सबसे ज्यादा वोटर्स वाला परिवार है और इस फैमिली में कुल 350 मतदाता हैं। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा वोटर्स वाले इस परिवार के सभी सदस्य 19 अप्रैल को सोनितपुर लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डालेंगे। रॉन बहादुर थापा के 12 बेटे और 9 बेटियां हैं। उनकी पांच पत्नियां थीं। कुल मिलाकर लगभग 1200 सदस्यों वाले इस परिवार में लगभग 350 सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे