पिता ने चलाई गोलियां, पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा, सालों बाद एक्टर ने सुनाई आपबीती

मीडिया हाउस 13ता.पिता ने चलाई गोलियां, पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा, सालों बाद एक्टर ने सुनाई आपबीती साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से कमल सदाना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. काजोल संग इनकी पहली फिल्म थी, जिसे लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड भी थे. लेकिन करियर में ऊंचाइयां छूने से पहले ही एक्टर के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कमल ने इस बारे में बताया. कमल ने कहा कि मेरा 20वां जन्मदिन था. उस रात मेरी आंखों के सामने मेरे पिता बृज सदाना ने मेरी मां, बहन और मुझे गोली मारी. बाद में खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतर गए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे