एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए फीचर को लेकर आ रहा है। इस नए फीचर में गूगल यूजर्स के लिए बायोमेट्रिक सपोर्ट सिस्टम होगा

मीडिया हाउस 18ता.गूगल अब अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए फीचर को लेकर आ रहा है। इस नए फीचर में गूगल यूजर्स के लिए बायोमेट्रिक सपोर्ट सिस्टम होगा। दरअसल गूगल जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को फिंगरप्रिंट और चेहरे की पहचान के जरिए परचेज वेरिफिकेशन की सुविधा देने जा रहा है। इस सुविधा के बाद यूजर्स द्वारा हर ट्रांजेक्शन के लिए परचेज वेरिफिकेशन सिस्टम को शुरू किया जाएगा, जो कि गूगल अकाउंट पासवर्ड की जगह लेगा। गूगल के नए अपडेट में तीन विकल्प मिलेंगे, इसमें हमेशा, हर 30 मिनट में और कभी नहीं जैसे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के विकल्प मिलेंगे। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं। इस सुविधा के चलते यूजर्स को बेहतर सुरक्षा और पहले से ज्यादा आसानी होगी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे