कसौधन वैश्य सभा ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभा के महानगर अध्यक्ष जवाहर कसौधन ने कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 20ता.गोरखपुर।हर्षोल्लास से मनाई गई कश्यप जयंती ।समस्त ऋषियों में श्रेष्ठ वैश्य कुलगुरू महर्षि कश्यप जी महाराज की जयंती कसौधन वैश्य सभा गोरखपुर के द्वारा कसौधन पंचायती मंदिर शेषपुर में सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभा के महानगर अध्यक्ष जवाहर कसौधन ने कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया तत्पश्चात भजन और महर्षि कश्यप जी की महा आरती हुई । इस अवसर पर जवाहर कसौधन ने कहा कि भगवान भास्कर के पिता कश्यप जी ने हिन्दू धर्म के लिए तपस्वी जीवन ब्यतीत करते हुए सर्वकल्याण की भावना से कार्य किया तथा कुरीतियों को छोड़ मानव जीवन में वैश्य समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर हमें नई राह दिखाई ।इस अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज का सामाजिक उत्थान पूर्ण रूप से नहीं हो सका है इसके लिए वैश्य समाज की विभिन्न शाखाओं का एकीकरण आवश्यक है ।सभा के महामंत्री अशोक गुप्ता ने कहा की हमें अपनी एकता का परिचय शासन प्रशासन को कराना होगा । सभा के आजीवन सदस्य मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने कहा कि हिन्दू धर्म के चार वर्ण में तीसरा वर्ण वैश्य है जिसे सृष्टि द्वारा सम्पूर्ण मानव समाज के लिए ब्यापार करने का महत्वपूर्ण दायित्व है पर इस पिछड़े समाज का आज तक कोई उच्च राजनैतिक स्तर पर स्थान नहीं है राजनेताओं ने हमें छला है राजनैतिक दल हमारे समाज का उपयोग कर हमें धोखा दे रहे है । कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर देवेश वैश्य, संजय गुप्ता लल्लू, भगवान लाल, विजय गुप्ता, राहुल पहलवान, इंजीनियर वेद प्रकाश गुप्ता, गौरव गुप्ता, भानु प्रकाश गुप्ता, सियाराम जी, बजरंग लाल गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, गिरधारी लाल, प्रज्जवल गुप्ता, सचिन गुप्ता, अंकित गुप्ता, बजरंगी लाल, बिनोद गुप्ता, उमाशंकर कसौधन, बसंत कसौधन, विशाल गुप्ता, संजय गुप्ता, चित्रलेखा गुप्ता, लाजो रानी गुप्ता, ममता गुप्ता सहित कसौधन समाज के लोग उपस्थित रहे ।