कुम्भ मेलाधिकारी एवं जिलाधिकारी ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी प्रयागराज-कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा मंगलवार को महाकुम्भ-2025 व पर्यटन विकास के दृष्टिगत अलोपशंकरी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, नागवासुकी मंदिर, लेटे हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर में कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण व अन्य विभिन्न निर्माण कार्यों एवं दशाश्वमेध घाट, अक्षयवट मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने सभी कार्यों की नियमित जांच कराते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने अलोपशंकरी मंदिर व मनकामेश्वर मंदिर में चल रहे कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से व अच्छी फिनिशिंग के साथ कराये जाने के साथ समस्त कार्यों को मैनपॉवर व कार्य की शिफ्ट बढ़ाकर निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए वहां पर साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने अक्षयवट मार्ग पर अवशेष इण्टरलॉकिग कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एसपी मेला कुलदीप, अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह, नायब तहसीलदार ऋषिराज मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उ.प्र. को स्वच्छ विरासत अभियान के लिए मिला प्रतिष्ठित हडको अवार्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *