गोमिया के मध्य दुर्गा मंदिर में श्री श्री बासंतीक दुर्गा पूजा को लेकर बैठक संपन्न

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया : प्रखंड के गोमिया पंचायत अंतर्गत मध्य दुर्गा मंदिर (गंधुनिया अहरा) के प्रांगण में रविवार को आगामी श्री श्री बासंतिक दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष कोपेश्वर यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में समिति के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजुद थे। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी श्री श्री बासंतिक दुर्गा पूजा धूमधाम व भव्य रूप से मनाया जाएगा। श्रद्धालु भक्तों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मंदिर परिसर को भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत साज सज्जा व महावीरी झंडे से सजाया जाएगा। जगह-जगह तोरण द्वार लगाए जाएंगे। नवमी व दसवीं तिथि को मेला का आयोजन किया जाएगा। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी। वहीं रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र के सात गांवों के जुलूसो के लिए अखाड़ा का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें खिलाड़ी लाठी भांजेगें और अपना करतब दिखाएंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को कमेटी द्वारा अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में मंदिर समिति के संरक्षक सह मुखिया बलराम रजक, संरक्षक शरद अग्रवाल, उपमुखिया अनिल यादव, पंसस जनकदेव यादव, महासचिव राजकुमार यादव, सचिव द्वारिका रवानी, सचिव रोहित यादव, कोषाध्यक्ष नरेश प्रजापति,ललित यादव, रामचंद्र स्वर्णकार, उपसचिव रघुनाथ चौधरी, सांस्कृतिक सचिव अंकुश भंडारी, व्यवस्थापक शंकर स्वर्णकार सहित बिंदेश्वरी गुप्ता, संजय स्वर्णकार, धर्मेंद्र कुमार, नेपाल रवानी, प्रदीप यादव, अखिलेश यादव, धीरज यादव, सुरेंद्र प्रजापति, एस एन राम, कुलदीप सोनी, रामचंद्र प्रसाद स्वर्णकार मौजुद थे।