राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 21 मई 2023 को-प्रभारी सचिव/नोडल अधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 17ता.सोनभद्र-प्रभारी सचिव/नोडल अधिकारी (रा0लो0अ0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0) गैंगस्टर एक्ट श्री एहसानुल्लाह खान ने अवगत कराया उ0 प्र0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 21 मई 2023 को प्रातः 10ः00 बजे, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जनपद न्यायालय, सोनभद्र एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सोनभद्र में भी लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। वादकारीगण जिनके बाद किसी न्यायालय में विचाराधीन हो, राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वाद निस्तारित कराकर लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक वसूली बाद, किरायदारी वाद, मोबाईल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना हेतु आपसी सुलह समझौते से निपटाना चाहें, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, दाम्पत्य सम्बन्धी वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर पर, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, आरबीट्रेशन सम्बन्धी वाद, श्रम विवाद से सम्बन्धित वाद, विद्युत व जल कर बकाया के बाद (शमनीय प्रकृति के वाद), वैवाहिक वाद (तलाकध्विवाह विच्छेद के मामलो को छोड़कर), भूमि अर्जन से सम्बन्धित वाद सेवा सम्बन्धी व पेन्शन सम्बन्धी मामले, जिला न्यायालय में लम्बित राजस्व वाद, अन्य सिविल प्रकृति के मामले (किरायदारी, सुखाधिकार निषेधाज्ञा वाद व संविदा के विनिर्दिष्ट अनुपालन आदि से सम्बन्धित वाद) आदि मामलों का निस्तारण किया जायेगा।

सोनभद्र -राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोनभद्र जिले के जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षता में 21मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा,अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी निर्देशित भी किया जा रहा है जिला जज अशोक यादव ने बताया कि इसमें मोटर दुर्घटना आपराधिक समनिय वाद , बैंक वाद, एनआई एक्ट वैवाहिक वाद आदि का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। साथ ही माननीय जिला जज ने आम जनमानस से अपील करते हुए बोले कि अपने अपने मुकदमो को शीघ्र निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में समय से प्रतिभाग अवश्य करे, इससे न सिर्फ समय की बचत होंगी, बल्कि धन की भी बर्बादी नही होंगी।

शिक्षक दिवस-सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकगणों को सम्मान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *