स्वच्छता ही सेवा है का संकल्प लेकर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान एक दिवसीय कार्य संचालित

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 2ता.बेतिया। पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया के आई टी आई, जय प्रकाश नगर के प्रधान कार्यालय में वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट सदस्यों, व स्थानीय राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धांगड़ टोली के विद्यालय परिवार एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं सहित स्थानीय वार्ड पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि द्वारा 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती दिवस पर उनके तैलय चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को याद करते हुए उनके आदर्श पर चलने की शपथ ली गई, वही इस जयंती दिवस पर स्वच्छता ही सेवा के तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया। जहां वार्ड संख्या 31 के विभिन्न जगहों पर स्वच्छता को लेकर विद्यालय के छात्र छात्राएं सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं जन प्रतिनिधियों ने अपने हाथ मे झाड़ू ले नगर के मुख्य मार्गो की सफाई मुहिम में अपनी भागीदारी निभाई। वही पत्रकारों का संगठन वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के सदस्यों ने भी इस स्वच्छता के पहल में अपना हिस्सा लेते हुए नगर के मुख्य मार्गो की साफ सफाई करते हुए एक दूसरे राह चल रहे आम जन को अपने घर के आस पास साफ सफाई करने व रखने की अपील करते हुए उन्हें जागरूक किया। बता दे कि इस जयंती समारोह के उपलक्ष्य में पत्रकारों का संगठन वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के बैनर तले वृक्षारोपण भी किया गया। जिनमे नीम, आँवला, पीपल, व तुलसी जो आयुर्वेद से जुड़े पौधे है उन्हें लगाया गया तथा उसकी महत्ता को भी बताया गया।वृक्ष जीवन मे क्यो उपयोगी है, आगामी समय मे दिन प्रतिदिन वृक्ष जिस प्रकार काटे जा रहे है, यदि यह वृक्ष न हो तो जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में भी ट्रस्ट सदस्यों ने जाना। आज के इस स्वच्छता पखवाड़े में अपने संबोधन में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रेमा देवी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है इसकी जितनी तारिफ की जाए कम है मैंने पूर्व में भी इस ट्रस्ट के कई सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने के कार्यो को सुना है काफी अच्छा लगता है जब कोई बुद्धिजीवी इस प्रकार के सामाजिक कार्यो को करते है तो अन्य भी इस प्रकार के कार्यो के लिए अभिप्रेरित होते है नए पीढ़ी में कुछ जागरूकता बढ़ती है। वही ट्रस्ट के अध्यक्ष राणा प्रताप गुप्ता एवं सचिव निरंकार भास्कर आम लोगों से इस अभियान में जुड़कर अपने आसपास साफ सफाई रखने के साथ लोगों को जागरूक करने की भी बात कही। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश राम, विवेक कुमार, शेखर सोनी, जय किशोर शर्मा, अतुल कुमार, धर्मेंद्र सोनी, मनीष पोद्दार, कृष्णा राम, संतोष कुमार, राकेश कुमार, गोवर्धन सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, रवि कुमार, धर्मेश कुमार, संजय कुमार राव, सत्यम कुमार, सोंनु भारद्वाज, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार, नवीन कुमार, मिथलेश कुमार सहित कई ट्रस्ट सदस्य आदि मौजूद रहें।