मोटरसाईकिल चोरी कर बेचने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 05ता०बोकारो। मोटरसाईकिल चोरी कर मोटरसाईकिल बेचने वाला एक चोर को सेक्टर 6 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें की जिले में लगातार मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसके बाद बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने चोरो के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था जिसके  बाद आदेश के आलोक में सिटी डीएसपी नगर बोकारो कुलदीप कुमार के निर्देशानुसार पु०नि०-सह-थाना प्रभारी अनिल कच्छप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गुप्त सुचना के आधार पर गठित टिम द्वारा टी०वी टॉवर सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के पास से चोरी की गई मोटर साईकिल को बेचने हेतु ले जाने के क्रम में भोला राम उर्फ भोला डोम को मोटर साईकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया तथा जिसकी निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गई एक और मोटर साईकिल को जिसे भरत कुमार महतो को बेची गई थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर जप्त किया। पकड़े गये अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। इस संबंध में सेक्टर-6 थाना काण्ड संख्या-39/2023, 40/2023, क्रमशः दिनांक-27/28.11.2023, धारा-379 भा०द०वि० प्रतिवेदित किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी :  भोला राम उर्फ भोला डोम, उम्र करीब 24 वर्ष, पे०-अजय राम, सा०-सेक्टर-6/सी0, गरगा नदी के किनारे झोपड़ी, थाना सेक्टर-6, जिला-बोकारो एवं भरत प्रसाद महतो, उम्र करीब 35 वर्ष, पे०- मंगला चरण महतो, सा०-लोहपट्टी बरवा टोला, थाना-महुदा, जिला-धनबाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बरामद एवं जप्त सामान : सुपर स्पेलेण्डर मोटर साईकिल रजि० नं0-JH-09U-7880, ई० नं0-JA05ECD9F01591 चेंचिस नं0-MBLJA05EKD9F01834, होण्डा साईन मोटर साईकिल रजि० नं0-JH-09AA-5412 ई0नं0-ME4JC653HF7005910 चेंचिस नं0-JC65E-7-0269944

बुढ़ापे का सहारा वृद्धा पेंशन तीन महीने से बंद

छापामारी दल शामिल : पु०नि०-सह-थाना प्रभारी अनिल कच्छप सेक्टर-6 थाना,पु०नि०-सह-थाना प्रभारी संजय कुमार बी०एस० सिटी थाना, पु०नि० भीम राम,स०अ०नि० अभिमन्यु प्रसाद ,स०अ०नि० दिलीप कुमार, आरक्षी-749 नरेश मंडल, गृहरक्षक-1943 रंजीत कुमार सिंह,गृहरक्षक-1970 संतोष कुमार सिंह शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *