69000 शिक्षक भर्ती ना होने पर यूपी सरकार को राष्ट्रीय लोकदल की सीधी चेतावनी

Media House लखनऊ-राष्ट्रीय लोक दल के लखनऊ महानगर के अध्यक्ष आशीष तिवारी आज 2019 शिक्षक भर्ती में सफल और चयनित अभ्यर्थियों से मिले और उन्होंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का संदेश देते हुए राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन देने का ऐलान किया।
इको गार्डन, धरना स्थल पर पिछले काफी समय से धरना दे रहे अभ्यर्थियों से मिले आशीष तिवारी ने यूपी सरकार पर उच्चतम न्यायालय की अवमानना का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ बहुत बड़ा घात कर रही है और उनको सामाजिक आर्थिक पारिवारिक अवसाद की तरफ झोंक रही है। उन्होंने कहा कि ये नौजवान सरकार से भीख नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अपना अधिकार मांग रहे हैं जिसे सरकार अपने अड़ियल रवैए और नौकरशाही के गलत फीडबैक से देने से कतरा रही है। धरने पर मौजूद प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों ने भी अपनी पीड़ा पर साझा की।

Sonebhadra-आगामी विशेष लोक अदालत 15 अप्रैल, 2023 व राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई, 2023 को होगा आयोजन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *