ने पश्चिम बंगाल के 51 वर्षीय मरीज़ की सिर से 7 किलोग्राम वज़न का एक दुर्लभ सिनोवियल सार्कोमा ट्यूमर निकाला

मीडिया हाउस 9ता.मेडिकल की दुनिया से एक अच्छी ख़बर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल के 51 वर्षीय मरीज़ की सिर से 7 किलोग्राम वज़न का एक दुर्लभ सिनोवियल सार्कोमा ट्यूमर निकाला है। जानकारी के मुताबिक विशेषज्ञ डॉक्टर्स की मौजूदगी में यह जटिल ऑपरेशन करीब सात घंटे तक चला। दरअसल, पश्चिम बंगाल के रवींद्र बिसुई (51 साल) बीते 25 साल से एक छोटे ट्यूमर से जूझ रहे थे। ट्यूमर का आकार पिछले सात महीनों में अचानक बढ़ गया, जिससे उनका दैनिक जीवन गंभीर रूप से प्रभावित होने लगा। मरीज़ ने इलाज के लिए तमाम मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों का दौरा किया था, लेकिन ट्यूमर की दुर्लभ प्रकृति के कारण उसका ऑपरेशन नहीं किया जा सका। आखिर उन्होंने फिर AIIMS भुवनेश्वर के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर्स की टीम ने पाया कि मरीज़ के सिर पर सिनोवियल सारकोमा ट्यूमर है। एम्स-भुवनेश्वर में बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. संजय गिरी ने मामले की जटिलता को समझा और खोपड़ी से ऐसे सूजे हुए ट्यूमर को हटाने में शामिल जोखिम पर के बारे में मरीज के परिजनों को बताया। जिसके बाद एम्स की सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी और एनेस्थिसियोलॉजी विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने इसे कठिन चुनौती के तौर पर लिया। हालांकि, सावधानीपूर्वक प्लानिंग और अत्याधुनिक तकनीकों ने ऑपरेशन की सफलता सुनिश्चित की।

भारत ने भूस्खलन से जूझ रहे पापुआ न्यू गिनी को भेजी 19 टन राहत सामग्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *