पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर रोटरी ने निकाली रैली।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 29ता०बोकारो। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत आज रविवार को रोटरी क्लब चास, रोटरी क्लब बोकारो एवं रोटरी क्लब मिडटाउन कपल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से एक पोलियो रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शहर के मुख्य मार्ग से जागरूकता का प्रचार एवं प्रचार करते हुए रोटरी प्ले स्कूल, सेक्टर 4 में एक सभा के रूप में परिणत हो गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी जिला 3250 के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश केजरीवाल ने कहा कि पोलियो उन्मूलन जागरूकता की अभी भी आवश्यकता है इसलिए कि अभी भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो वायरस सक्रिय है। महेश ने कहा यह पूरे विश्व में फैल सकता है इसलिए इसे जड़ से मिटाने के लिए की जागरूक होना बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक एवं सहायक मंडल अध्यक्ष संध्या राज ने कहा कि पोलियो उन्मूलन में रोटरी की अहम भूमिका रही है। संध्या ने कहा की विश्व के सभी देशों से समाप्त होने तक यह अभियान जारी रहेगा। चास रोटरी क्लब की अध्यक्ष पूजा बैद एवं रोटरी मीड टाउन कपल की अध्यक्ष अमिशा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आज की रैली के माध्यम से रोटरी द्वारा यह संदेश दिया जा रहा है कि यदि हम जागरूक नहीं रहे तो फिर से भारत में पोलियो पैर पसार सकता है । रोटरी क्लब चास के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने लोगों से पोलियो मुक्त भारत में सहभागी बने की अपील की ।रैली के दौरान रोटरी के सदस्यों ने पल्स पोलियो जन जागरूकता फैलाने वाली स्लोगन की लिखित तख्क्तियों एवं बैनर लेकर चल रहे थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में डा आर एन प्रधान, डा राजदीप ,साजन कपूर, मंजीत सिंह, प्रदीप रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा । रैली में नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, विनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, डॉ संजीव, हरबंस सिंह, कुमार अमरदीप ,अनूप अग्रवाल , अशोक तनेजा, अशोक जैन ,पी ए जकारिया, संजय जैन, हरदीप सिंह ,मनोज अग्रवाल ,माधुरी सिंह, मिनी कूपर, सपना सेठ, उषा कुमार,सुमि कौर, सुनीता जैन, ललिता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ पोस्ट बोकारो ने किया अच्छा काम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *