बिहार में सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

पटना, 3 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में सोमवार को सरस्वती पूजा मनाई जा रही है। सरस्वती पूजा को लेकर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस विशेष नजर रख रही है।

भागलपुर सहित कई जिलों में सुरक्षा के ख्याल से पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। पुलिस के मुताबिक, संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। सरस्वती पूजा में पूरे जिले में छोटे-बड़े बड़ी संख्या में पूजा पंडाल स्थापित किए जा रहे हैं। खासकर उन क्षेत्रों में जहां छात्रावास और छात्रों की संख्या अधिक है, उन इलाकों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। उन इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सादी ड्रेस में भी जवानों को तैनात किया जाएगा।

इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करके निगरानी रखी जा रही है। भागलपुर में सरस्वती पूजा के मौके पर शहरी आबादी के सरकारी और निजी छात्रावास वाले इलाके में पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया। एसएसपी के निर्देश पर सरस्वती पूजा को लेकर भागलपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इलाकाई थानेदार को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि अगर सरस्वती पूजा के दौरान या मूर्ति विसर्जन के वक्त कोई खलल डाले तो उसे चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जहानाबाद, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज जिले में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। कई स्थानों पर पुलिस जवानों और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं कि पूजा के दौरान कोई भी अशांति नहीं होनी चाहिए और सभी लोग इसे शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं।

बिग बॉस फेम हेमा शर्मा के पूर्व पति गौरव सक्सेना एक्टिंग शुरू करने को तैयार

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *