वायरल वीडियो के बाद अजीब पुलिसिया कार्रवाई, पुलिस ने पिडित युवक को ही थाने में बुलाकर बुरी तरह पीटा।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 19ता०बोकारो। बोकारो में अन्याय के विरोध का एक वीडियो वायरल क्या हुआ एक फल विक्रेता की आफत ही आ गयी। उसे पूछताछ के नाम पर पुलिस ने थाने में बुलाकर उसके साथ जिस तरह से थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया, उससे उसकी रूह कांप उठी हुई जिससे युवक बुरी तरह से डरा सहमा है। मामला सेक्टर 12 के दुदीबाद के एक फल विक्रेता से जुड़ा हुआ है। न्याय के लिए आवाज उठाने वाला फल विक्रेता पुलिस का अन्याय देखकर कराह रहा है उसकी जुबान काम नहीं कर रही है फल विक्रेता का कसूर यह है कि उसने दो पैसे कमाने के लिए छठ में सड़क पर नारियल और लकड़ी का अपनी दुकान लगाई और दुकान लगाने की एवज में उसने होमगार्ड के जवान को चढ़ावा नहीं चढ़ाया तो दुकानदार पर होमगार्ड के जवान ने दवाब बनाया और पैसे की मांग की तो किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ऐसा होना ही दुकानदार के लिए आफत साबित हो गया। अन्याय के खिलाफ वायरल वीडियो समाचार की शक्ल लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया तो फिर पुलिस कर्मियों का गुस्सा आना स्वाभाविक ही था और इसी के कारण सिटी थाना पुलिस ने युवक पर अपना पुरा गुस्सा उतार दिया। पीड़ित युवक प्रहलाद के पिता के अनुसार शनिवार के शाम के वक्त थाने से फोन आया कि बड़ा बाबू बुला रहे हैं वह यह सोचकर थाने गया कि शायद हमको न्याय मिलेगा लेकिन वही उल्टा पुलिस वायरल वीडियो के लेकर युवक से गंदी-गंदी गालियां और बुरी तरह मारना पीटना चालू कर दिया लेट होने के कारण परिजन अपने पुत्र को खोजने थाने पहुंचे तो पता चला कि सदर अस्पताल में है लेकिन वहां भी खोजने पर वह नहीं मिला रात करीब 9:00 बजे के आसपास फोन से किसी ने सूचना दिया कि एडीएम बिल्डिंग के टूटने गार्डन के सडक के पास है तो परिजन वहां पहुंचे तो उनका पुत्र विक्षिप्त हालत में रो रहा था जिसे पुलिस ने बुरी तरह से उसे पिटा है। वही पिडित युवक प्रहलाद कुमार ने बताया कि पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन पूछताछ ना करके गंदी-गंदी गालियां देने लगे और मुझे मारने लगे और मेरे पॉकेट में दिन भर का बेचा हुआ 20 से ₹25 हजार रूपया था वो भी किसी ने निकाल लिया है मुझे धमकी दी गई है कि तुम वीडियो वायरल करते हो तुमको जेल भेज देंगे तुम्हारे पिता भेन चलाते हैं उसको एक्सीडेंट करवा देंगे तुम्हारे फैमिली को मरवा देंगे तुम जानते नहीं हो तुम किस से पंगा लिए हो इस तरह की धमकी दिया गया है।
बता दे की बोकारो जिले में पुलिसिया रवैया नया नहीं है बीते दिनों पूर्व भी एक महिला को जबरदस्ती पुलिस द्वारा टांग कर लाने का मामला प्रकाश में आया था जिसके कारण बोकारो एसपी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की थी फिर वहीं दूसरी तरफ सेक्टर 4 में दुकानदार से रंगदारी स्वरूप दुकान पर शराब पीने और पैसे मांगने का मामला प्रकाश में भी आया था इस मामले में भी बोकारो एसपी ने संज्ञान लिया था लेकिन लगातार हो रही इस तरह के पुलिसिया कार्रवाई से लोगों में रोष व्याप्त है और बोकारो पुलिस पर से लोंगो का भरोसा था दिन प्रतिदिन भरोसा उठते जा रहा है कि जिस चौखट से लोगों की उम्मीद बंधी है की उस चौखट से लोगों को न्याय मिलता है पर ठीक इसके विपरीत लोगो को दुख और यात्ना अब सहना पड रहा है। की किस तरह पूजा त्यौहार में 2 रूपए कमा कर अपने घर का पोषण करने वाला युवक को अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर किस तरह दबंगई से उसके खिलाफ साजिश कर पिटा गया है यह अत्यंत निंदनीय और सोचनीय है इस मामले पर झारखंड सरकार और बोकारो एसपी को त्वरित संज्ञान लेते हुए उचित जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे लोगों का पुलिस पर से भरोसा ना उठ सके।