ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतेगी टीम इण्डिया,नरकटियागंज भाजपा विधायक का रश्मि वर्मा

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.नरकटियागंज। भाजपा विधायक का रश्मि वर्मा ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वर्ल्ड कप फाइनल में मेजबान भारत जीत का प्रबल दावेदार होगा और उसे अपनी रणनीति पर बरकरार रहना चाहिए. विधायिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे ‘रिलैक्स’ होंगे. वे घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और यह काफी अनुभवी टीम है और उन्हें कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है.’यह उसी तरह होगा जिस तरीके से वे पिछले मैच में खेले. इससे वे जल्द ही वर्ल्ड कप हाथ में उठाए होंगे. भारत वर्ल्ड कप जीतेगा. वे फाइनल में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेंगे. वे बहुत बढ़िया खेले हैं.’ लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बावजूद भारत पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन के आईसीसी फाइनल्स में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ दबाव में होगा.

यह फाइनल मुकाबला है, इसलिए सिर्फ आपको (भारत) इतना अति उत्साही नहीं होना चाहिए. आप (भारत) अपनी भूमिकाएं जानते हैं और इस टीम की सबसे अच्छी बात यही है कि यह एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है. मैच दर मैच आठ या नौ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिये यह अच्छा संकेत है.’शमी का रहेगा बड़ा रोल फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की जो टूर्नामेंट में गेंदबाजी तालिका में 23 विकेट झटककर शीर्ष पर चल रहे हैं. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में हुए सेमीफाइनल में सात विकेट झटकना भी शामिल है. विधायिका का मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ाएगा कला उत्सव : डीआईओएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *