पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वं अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र– सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में जुगैल थाना क्षेत्र के आदीवासी बाहुल क्षेत्र खरहरा ग्राम में धूमधाम से मनाया गया जहां मुख्य अतिथि जिला महामंत्री राम सुन्दर निषाद का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया व तत्पश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों की व्याख्यान करते हुए बताया कि अटल जी का पूरा जीवन तमाम कठिनाईयों से भरा रहा फिर भी उन्होंने बड़े ही उत्साह और निष्ठा के साथ मां भारती की सेवा का संकल्प पूर्ण किया जिसके कारण वे सिर्फ नाम के ही नहीं बल्कि उनका व्यक्तित्व भी अटल है इसी चलते उनके विरोधी भी उनके व्यक्तित्व से प्रभावित रहते थे। इस मौके पर रामदुलारे, अमित सिंह, चन्द्रकान्त, तेजस्वी, अंकित पाठक, धर्मेंद्र जायसवाल, इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।