सड़क व अन्य निर्माण कार्यो की जॉच हेतु गठित कमेटी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर सुस्पष्ट आख्या करे प्रस्तुत-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 20ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत भवन, सड़क व अन्य निर्माण कार्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्यों का जनपद स्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित कर सत्यापन कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कमेटी द्वारा प्रायः कार्यों की तथ्यपरक जांच न करके यह टिप्पणी अंकित कर दी जाती है कि कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक है। यह स्थिति सर्वथा उचित नहीं है अतः उपरोक्त के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत आगणन में प्रावधानित कार्य / main items की प्रगति मानक के संबंध में स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराया जान सुनिश्चित करें। जिससे की कराये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का बेहतर ठंग से मुल्यांकन किया जा सके, सड़को भवनो के निर्माण के जाॅच हेतु गठित समिति द्वारा उक्त जाॅच के मामले किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।