मुंबई इंडियंस के घर में घुसकर शेर दहाड़ा है क्योंकि माही ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाया

मीडिया हाउस 15ता.मुंबई इंडियंस के घर में घुसकर शेर दहाड़ा है क्योंकि माही ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाया है. जी हां वानखेड़े स्टेडियम में 4 गेंदों की बल्लेबाजी में माही ने फैंस का फुल पैसा वसूल कर दिया. धोनी की तूफानी बैटिंग का शिकार कोई और नहीं बल्कि MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ही बने.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
जब धोनी ने छक्कों की हैट्रिक लगाई तब हार्दिक पांड्या को भी माथा पकड़ना पड़ गया. मैदान में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए धोनी ने आखिरी की 4 गेंदों में 20 रन बनाए और लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े. वहीं धोनी को मैदान पर देखकर फैंस गद-गद हो गए.