गवाही देने पहुंची महिला को कोट परिसर में पति और देवर ने मारपीट कर किया बेहोश
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 08ता०बोकारो। बोकारो जिले के फैमली कोर्ट मे डौरी एक्ट के केस मे गवाही देने पहुँची एक महिला 30 बर्षीय सीमा देवी को कोर्ट परिसर मे ही मारपीट कर बेहोश कर दिया गया। पीड़ित के पिता ने बताया की उनकी पुत्री सीमा देवी, पति समीर ठाकुर ,मानपुर थाना अमलाबाद ओपी के है। फैमिली कोर्ट मे डोरी एक्ट का केस चल रहा है उन्होंने बताया की कोर्ट मे गवाही देने गयी मेरी बेटी सीमा देवी गवाही देने के बाद जैसे ही बाहर निकली उस पर घात लगाए देवर ने हमला कर दिया फिर उसके बाद उसके पति ने भी आकर मारने लगा जिसे देख कर हमने बीच बचाव करने की कोशिश किया तो मेरे साथ भी मार- पीट किया गया। जिस क्रम में मारपीट से मेरी लड़की बेहोश हो गयी परिसर में मौजूद पुलिस ने बेटी को सदर अस्पताल मे ईलाज के लिए लायी है मेरी बेटी का डोरी एक्ट का केस पिछले करीब दो वर्षों से चल रहा था आज उसका फैसला होने वाला था।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे