छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री-सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा-विष्णु देव साय
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी रायपुर-बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद पर नाम का ऐलान कर दिया है विष्णुदेव साय को प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है, छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा। उन्होंने इस मौके पर घोषणा की कि 25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिवस के दिन राज्य के सभी कृषकों के खाते में 2 साल का बोनस दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विष्णु देव साय मीडिया से बात कर रहे थे। विष्णुदेव साय ने कहा कि विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं।