झारखंड-रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र प्रबंधन के खिलाफ धरना सम्पन्न
प्रबंधन के कार्यशैली को देखते हुए साफ लगता है कि नियुक्ति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रही है।

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 4ता.रांची- कदमा विस्थापित संघर्ष समिति ओर से पूर्वाहन 11:00 से 3:00 बजे तक रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के मुख्य द्वार के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार महतो और संचालन राजेंद्र महतो ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाईगर ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के निदेशक डॉ एम एम पांडे और एच आर सुचारिता को पद से हटाया जाए और झारखंड से किसी योग्य पदाधिकारी को रखा जाए। भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश संगठन महासचिव हरिनाथ साहू ने कहा झारखंड सरकार के नियुक्ति नियमावली के विरुद्ध कैंसर हॉस्पिटल प्रबंधक के द्वारा पैसों का लेनदेन कर बाहरी लोगों को योग्यता के नाम पर भरने का काम किया जा रहा है जबकि स्थानीय स्किल्ड कर्मियों को अयोग्य घोषित कर तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय बहाली में भी छटनी कर विस्थापितों एवं स्थानीय लोगों के हक अधिकार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रबंधन के कार्यशैली को देखते हुए साफ लगता है कि नियुक्ति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रही है।
कदमा कांके विस्थापन संघर्ष समिति मांग करती है पूरे प्रबंधन में नियुक्ति का उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और स्थानीय विस्थापितों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों में शत-प्रतिशत नियुक्ति की प्रक्रिया को अपनाया जाए।
इसके साथ उन्होंने निम्नलिखित मुख्य मांगें रखीं ,_
1. विस्थापित एवं स्थानीय लोगों को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में टाटा ट्रस्ट की ओर से नियुक्ति की जाए।
2. नियुक्ति के लिए विज्ञापन स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाए।
3.अस्पताल प्रबंधन या टाटा ट्रस्ट के द्वारा आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन प्रक्रिया की जानकारी भी स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाए और नियुक्ति में स्थानीय को प्राथमिकता दी जाए ।
4. उम्मीदवारों के साक्षात्कार में समिति का एक मनोनित सदस्य का होना अनिवार्य रहेगा।
5.स्थानीय लोगों को कैंसर का इलाज मुफ्त में किया जाए ।
6. पर्यावरण और जल प्रबंधन का समुचित उपाय किया जाय।
7.अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों से नियमानुसार निर्धारित घंटे और एक व्यक्ति से एक ही काम लिया जाए ।
मौके पर जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी,संसद प्रतिनिधि ठानो मुंडा, विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री हरिनाथ साहू,रामलखन मुंडा मुखिया सुकुरहुटू, सुधीर मुंडा मुखिया जयपुर, रंजीत टोप्पो,केंद्रीय सरना समिति सदस्य, शशि कुमार महतो ,विकाश महतो,नमन महतो,राजेश,जग्गू, पंकज, नमन, रविकांत,रोहित,उत्तम,इशांत,सीमांत,मोहनलाल,किशन,विनोद,दीपक, आतिश, जावेद अख्तर अंसारी, शत्रुघ्न महतो,राहुल राज,निरंजन कुमार,उदयनाथ महतो, नमित हेमरोम, सेख सहाबुद्दीन, मो चांद,रंथु उरांव,रंजन सिंह सहित कदमा,सुकुरहुटू ,गारू के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।