राजकीय पालीटेक्निक-डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु वर्किंग प्रोफेशनल के लिये सत्र 2025-26 में प्रवेश

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक सोनभद्र ने अवगत कराया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन राजकीय पालीटेक्निक सोनभद्र एवं राजकीय पालीटेक्निक चोपन, सोनभद्र (संचालित राजकीय पालीटेक्निक, सोनभद्र) में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु वर्किंग प्रोफेशनल के लिये सत्र 2025-26 में प्रवेश की नीति बनायी गयी है। जिसके अर्न्तगत संस्थान में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (मैकेनिकल इंजी० प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल इंजी० कम्प्यूटर साइंस इजी० इलेक्ट्रानिक्स इजी० एवं मैकेनिकल इजी० आटोमोबाइल) में सीधे द्वितीय वर्ष में, ऐसे कामगार जो किसी उद्योग में पूर्णकालिक रूप से कम से कम एक वर्ष से कार्यरत हों, जिनका उद्यम राजकीय पालीटेक्निक सोनभद्र से 50 कि०मी० की त्रिज्या में स्थित हो तथा शैक्षिक अर्हता हाई स्कूल आई०टी०आई० (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) उत्तीर्ण हों को प्रवेश दिया जायेगा। ए०आई०सी०टी०ई० से अनुमोदन होने के उपरान्त ही मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया जून 2025 में प्रारम्भ की जायेगी। पाठ्यक्रम की कक्षायें सायंकालीन व साप्ताहिक अवकाशों में संचालित की जायेगी। ऐसे कामगार जो डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हों वह राजकीय पालीटेक्निक सोनभद्र में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ओबरा में योग महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *