जनता के प्रति समर्पित और सेवा करने का अनुभव अपने ससुर जी और अपने पति से है सिखी : अनुपमा सिंह

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 19ता०बोकारो : मैने 18 साल से अपने ससुर जी को अपने पति को पॉलिटिक्स में काम करते हुए देखा है की किस तरह जनता के प्रति समर्पित है कैसे लोगो की सेवा करते है इसलिए हमको सब पता है की कैसे तत्पर रहना और कैसे लोगो की सेवा करना है। कैसे लोगो की भविष्य के लिए सोचना है कैसे बच्चों के लिए सोचना है कैसे घरेलु महिलाओं के लिए सोचना है कैसे महंगाई को लेकर सोचना है कैसे हमलोगों को आगे बढाना है। यह बातें बोकारो के जायका हैपनेश में आयोजित बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कही। टिकट खरीदने के आरोप के सवाल पर उन्होनें कहा की सबूत दे की किसने खरीदने का काम किया है मैं अभी किसी और को बनाने की मांग करूगी की अगर मैने यह टिकट खरीद कर लाई होगी तो। भीतर घात कहा नही होता है हरेक पार्टी में होता है। आप देख रहे है की ढुल्लु महतो जी की पार्टी में भी हो रहा है। पार्टी के अंदर और पार्टी के बाहर उनके आने से ही लोग इतने परेशान है लोगो में इतना बिद्रोह भरा हुआ है। अभी वो प्रत्याशी है जीता नही है तब लोग इतने परेशान है तो सबका विरोध होता है। उनसे तो मेरा कम हो रहा जितना मैं जानती हुॅ। बीजेपी सरकार ने धनबाद को पुरी तरह इग्नोर कर दिया है धनबाद में युवाओ के लिए परमानेंट कोई जाॅब नही है युवा धनबाद बोकारो से बाहर पलायन करने को मजबूर है। लोगो के लिए मैं क्या कर सकती हुॅ ये मेरी लगातार कोशिश रहेगी।

खनन विभाग ने महाविद्यालय परिसर में अवैध रूप से रखे 6000 घनफिट बालू एवं 700 घनफिट स्टोन को किया जप्त 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *