चास थाना प्रभारी की सराहनीय पहल, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता कर की मदद
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 20ता०बोकारो : चास थाना परिवार एवं शांति समिति के सदस्यों ने स्वर्णकार मोहल्ला पहुंचे। बीते दिन पूर्व सरस्वती पूजा के विसर्जन करने गये दो लड़के के डूबने से मृत्यु हो गई थी। चास थाना प्रभारी वं शांति समिति के सदस्यों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सहयोग हेतु आर्थिक सहायता की. इस क्रम में दोनों परिवार सहित मोहल्ले वासियों ने चास थाना परिवार के इस पहल की सराहना की। इस मौके पर चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने परिवार के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि आगे इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए प्रशासन एक ठोस निर्णय लेगा। इस मौके पर शांति समिति के सदस्य रितु रानी सिंह ,अमर स्वर्णकार ,मनोज राय, जुबिल अहमद ,अनिल सोनकर ,मुकेश राय ,विमल चौबे ,गोपाल सिंह, जमील अख्तर, केसर अफरोज ,गोपाल मुरारका, संजय सोनी, सुनील महतो इत्यादि लोग मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे