फिलिस्तीन के समर्थन में भाकपा ने राष्ट्रपति को भेजा पत्रक

Media House सोनभद्र- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा के नेतृत्व में फिलिस्तीन के समर्थन में सदर तहसील पर पंहुच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा। कहा कि गाजा पट्टी एवं वेस्ट बैंक में इसराइल के द्वारा किए जा रहे हैं हमले तत्काल बंद किए जाएं और गाजा पट्टी की घेराबंदी समाप्त की जाने की मांग रखते हुए कहा कि हम लोग अपनी आंखों के सामने देख रहे हैं कि गाजा पट्टी में और वेस्ट बैंक में इजरायल की फौज के द्वारा नरसंहार किया जा रहा है। अमेरिका और पश्चिमी यूरोप के अनेकों अमीर देशो की आंखों में कोई शर्म और लिहाज मानवता के लिए नहीं है । गाजा पट्टी में इजरायल की बमबारी से 9000 से ज्यादा लोग, औरतें ,बच्चे ,बूढ़े अभी तक मारे जा चुके हैं । घेराबंदी जारी है। बेशर्म इसराइल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सरकार फिलिस्तीन की जनता के समर्थन में परंपरागत समर्थन की राजनीति को छोड़कर अमेरिका की स्थिति के पीछे जा खडी हुई है । इसका सबूत है कि जब संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली में गाजा पट्टी पर प्रस्ताव आया , जिसमें मांग की गई कि वहां पर तत्काल सीज फायर किया जाए तो भारत ने उसके समर्थन में वोट नहीं दिया और न्यूट्रल हो गया। जिसको भारत सरकार के नेता अपनी बड़ी अक्लमंदी बता रहे हैं। वास्तव में यह काम अमेरिकन राजनीति का पिछलग्गू बननें के लिए किया गया है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फिलिस्तीन की जनता के साथ है और हम मांग करते हैं कि:
गाजा पट्टी पर तत्काल युद्ध विराम घोषित करो और उसके विरुद्ध की जा रही दुश्मनी और हिंसा की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोको।गाजा पट्टी की अमानवीय घेरा बंदी को तत्काल समाप्त करो। दो राज्यों की स्थापना के लिए तत्काल बातचीत का सिलसिला शुरू करें। 1967 की सीमाओं के अनुसार फिलीस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्वीकार करो तथा पूर्वी यरुशलम में उसकी राजधानी को मान्यता हो। भारत सरकार अपनी वर्तमान नीति को बदले और फिलिस्तीन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करे। यह कथन कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं का रहा। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, एडवोकेट अशोक कुमार कन्नौजिया, अनिल कुमार मौर्या, दिनेश्वर वर्मा, ऋषि कुमार, अमर नाथ, गुलाब निडर व बसावन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की मुख्य थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश को संजोना- प्रभारी मंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *