गरगा नदी में बहाई जा रही घरो का गंदा पानी,छठ ब्रतियों को करना होगा नलियों से बहता पानी में छठ।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 17ता०बोकारो। छठ महापर्व को लेकर सभी छठ घाटों की साफ-सफाई की गई है जिसके लिए नगर निगम एवं जिला प्रशासन ने सभी छठ घाटो का निरीक्षण भी किया है लेकिन वहीं दूसरी और कुछ ऐसे छठ घाट भी हैं जहां तालाब का पानी गंदा है या फिर गरगा नदी के पानी में घरों से निकलता गंदा पानी बहाई जा रही है जिसके कारण छठ ब्रतियों को इस साल मायूस होना पडा। बता दें की बोकारो के चास गरगा नदी के साथ साथ सेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य तलाब में नहा खाए कि दिन आए हुए परबतीयों ने गंदा पानी और साफ-सफाई ना देखकर बहुत ही मायूस हुई। बातचीत के दौरान तालाब समीप पहुंची महिला ने बताया कि छठ घाट की सफाई हुई है पर जिस स्तर से होना चाहिए था उस तरह से नहीं की गई है पानी में चारों तरफ हरे रंग की केमिकल दिख रही है क्योंकि यहां पर मूर्तियों का विसर्जन की जाती है और मूर्तियां पर जो केमिकल रंग लगाया जाता है  उसी का रंग निकलकर पूरे तालाब का पानी को हरे रंग से ढक लिया है। वही एक और महिला ने बातचीत पर बताया कि इस बार छठ पूजा के घाट को ठीक से सफाई नहीं की गई है चारों तरफ गंदगी है पानी भी पूरी तरह से गंदा है हम सब छठ पूजा कैसे करेंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। वहीं गरगा पुल स्थित छठ घाट पर पहुंची महिला संजु देवी ने बताया की केवल साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया गया है जगह जगह नालियों से घरों का गंदा पानी नदी मे गिर रहा है पर क्या करें मजबूरी है इसी मे छठ करना पड़ेगा। इधर कुछ लोगो ने बीएसएल के साफ सफाई और खराब रास्ते को लेकर कहा की हम लोग बीएसएल के खराब रास्ते के लिए लेटर भी दिए है पर अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। छठ महापर्व में आज पास के लोग हर साल नदी व तालाबों में आकर भगवान सूर्य को अर्ध्य  देते हैं और इस साल नदी व तालाब का पानी मे गंदगी और केमिकल भरा हुआ नजर आ रहा है जिससे सभी छठ ब्रतियों को पूजा करने में काफी परेशानीयों का सामना करना पडेगा।

अन्तर सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जल सदन बना विजेता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *