अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2023 तक खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए खनन मामले में 254 लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 1 करोड 88 हजार 40 रूपए का वसूला जुर्माना।
Media House NewsNovember 23, 2023
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 23ता०बोकारो। बोकारो जिला में अवैध बालु ,कोयला,परिवहन, भंडारण करने को लेकर माफिया जिस तरह सक्रिय है और लगातार अवैध कामों को अंजाम दे रहे है वही इस तरह के अपराधों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग ने भी लगातार करवाई की है तथा वाहनों को जब्त करते हुए जिले के विभिन्न थानों में ऐसे लोगो पर प्राथमिकी भी दर्ज कराया है। बता दें की बोकारो जिला खनन विभाग द्वारा अप्रैल 2022 से मार्च 2023 एवं अप्रैल 2023 से अक्टूबर 2023 तक अवैध खनन, परिवहन ,भंडारण को लेकर कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में मामला दर्ज कराया है। बता दें की अप्रैल 2022 में बालू 12142.80 टन वही 126 वाहन को जप्त किया है वही 81 लोगो पर एफआईआर दर्ज करते हुए 61 लाख 85 की जुर्माना भी वसूला गया है वही अवैध पत्थर उत्खनन मामले में 2201.51 टन जब्त तथा 47 वाहन पर एफआईआर दर्ज करते हुए 35 लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया वही 68 हजार का जुर्माना भी वसूला गया। अवैध कोयला मामले में खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2401.58 टन एवं 61 वाहन और 60 लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज कराया वही 9 लाख 47 हजार 40 रूपए की वसूली की है। कहा जाए तो खनन विभाग अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक टोटल अवैध 16745.89 टन जब्त किया है वही 234 वाहनों एवं 176 लोगो पर विभिन्न थानों में मामला दर्ज कराते हुए 72 लाख 40 रूपए का जुर्माना भी वसूली की है। वही माह ,अप्रैल 2023 से अक्टूबर 2023 तक विभाग ने अवैध खनन ,परिवहन ,भंडारण पर कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्ज कराया है। जिसमें अक्टूबर में कुल बालू एवं कोयला के विरूद्ध 167 टन 18 वाहन एवं 8 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है वही 30 लाख 90 हजार का जुर्माना वसूला गया है। कहा जाए तो खनन विभाग ने बालू पर कार्रवाई करते हुए 4295 टन जब्त किया वही कुल 71 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त किया और 39 लोगो पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है वही 2 लाख 96 हजार जुर्माना वसूला गया। तथा अवैध पत्थर खनन मामले में 69 टन 4 वाहन तथा 3 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा 32 हजार का जुर्माना वसूला गया वही अवैध कोयला मामले में 336. 16 टन जब्त किया गया तथा 73 वाहन और 36 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा 28 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला गया है। कहा जाए तो खनन विभाग ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक की टोटल कारवाई 4700.16 टन जब्त तथा 148 वाहनों को जब्त किया है वही 78 लोगो पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराया है तथा 31 लाख 88 हजार का जुर्माना वसूला गया है। बता दे कि खनन विभाग ने मई माह 2023 में कुल सात कंपनियों के विरुद्ध कंप्लेंट दायर किया था तथा अगस्त 2023 माह में कुल दो कंपनियों का विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। कहा जाये तो खनन विभाग ने अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2023 तक अवैध खनन मामले में 254 लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 1 करोड 88 हजार 40 रूपए का जुर्माना वसूला है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Media House NewsNovember 23, 2023