भीषण गर्मी में फन मैजिका वाटर पार्क बना आनंदायक और आकर्षण का केन्द्र 

वॉटर स्लाइड और स्विमिंग पूल का लोग उठा रहे आनंद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 11ता.बोकारो : बढ़ती गर्मी में अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ रिफ्रेश होना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. अब अपने परिवार संग रोमांचक वॉटर स्लाइड और स्विमिंग पूल का आनंद ले सकते हैं. बोकारो-पुरुलिया रोड के आमतल मोड़ गुरुकुल पब्लिक स्कूल के सामने स्थित नया फन मैजिका वाटर पार्क की शुरुआत की गई है. जहां बच्चे से लेकर बड़े सभी यहां मस्ती कर सकते हैं. यहां पर कई अन्य सुविधाएं लोगों को मिलेगी. वॉटर पार्क के संचालक मनोज सिंह ने बताया यह वाटर पार्क बोकारो वासियों के सुविधाओं को ध्यान रखते हुए बनाया गया.जहां खूबसूरत लोकेशंस के बीच लोग बड़े और छोटे स्लाइड्स, वेव पूल्स, स्विमिंग पूल और रेन डांस में मौज मस्ती कर अपनों के साथ यादगार पल बिता सकते हैं. इसके अलावा यहां मस्ती के बाद भूख मिटाने के लिए रेस्टोरेंट की भी सुविधा है. जहां ग्राहक अपने पसंदीदा खाने-पीने और स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक का अनादं ले सकते हैं. वहीं इस वाटर पार्क में एंट्री शुल्क सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 500 प्रति व्यक्ति रखा गया है. वहीं शनिवार और रविवार को टिकट का शुल्क 600 रुपए है. इसके अलावा स्विमिंग कॉस्टयूम के लिए अतिरिक्त शुल्क ₹50 है. जिसमें पहले ₹200 सिक्योरिटी फीस ली जाती है. ग्राहक को वापस 150 रुपये लौटा दिए जाएंगे. लांकर के लिए भी 50 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं वाटर पार्क की टइमिंग सुबह 10:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक है. इस वाटर पार्क में 3 फीट से नीचे हाइट वाले बच्चों का एंट्री फ्री रखा गया. वाटरपार्क में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के लिए हर राइड पर लाइफगार्ड्स को तैनात किया गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.

शंकर रवानी हत्याकांड का अपराधी विदेशी हथियार और जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *