टाटा ए.आई.ए. रेणुकूट ब्राँच मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मीडिया हाउस सोनभद्र-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे टाटा एआईए रेणुकूट शाखा में महिला दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम में टाटा एआईए के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय की महिलाओं ने भाग लिया। शाखा के ब्रांच मैनेजर अमित सिंह ने कहा कि महिलाओं को भी पूर्ण रूप से विमित होना चाहिए, उप शाखा प्रबंधक ऋषि झा ने अपने संबोधन में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को सराहा, टाटा एआईए रेणुकूट टीम ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। कार्यक्रम में सेल्स मैनेजर और अभिकर्तागण मौजूद रहे जिसमे स्वाति जायसवाल, रेखा गुप्ता, आरती सिंह, गीता सिंह, स्वाति अग्रवाल, संध्या पांडे, दयानंद गुप्ता, अजय गुप्ता, शशि भूषण चौबे, रविन्द्र साहनी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।