छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 29ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मोहर्रम के 10 वीं तारीख यौम-ए- आशुरा शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से ताजिया एवं जुलूस निकालकर हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों को याद किया गया। मुस्लिम समुदाय में कर्बला के बलिदानियों का गम मनाने के लिए पुरुष जहां रंग विरंगे लिबास उतारकर काला लिबास धारण करते हैं, वहीं महिलाएं भी इस गम के दिन को मातमी मनाती हैं। शनिवार को नगर परिषद के सिंदुरिया , नंदवारा, भकुरहर, अशोगी, सेखौना, ग्रामीण क्षेत्र के अख्ता बाजार रैन पर चकवा, हसिमा, बिलारदेह, सतपुरवा , जोरीआही, परसौनी आदि गांवों से मातमी जुलूस निकालकर मुहर्रम पर्व मनाया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने अपने-अपने खेल,करतब का प्रदर्शन किया। ताजिया के ऊपर हिंदू समुदाय के दर्जनों महिलाओं को बड़े ही श्रद्धापूर्वक लाई लुटाते व चढ़ाते हुए देखा गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य, बीसीओ उदय कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा, अवर निरीक्षक साकेंद्र कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मी अलर्ट मूड में उपस्थित थे। शांति व्यवस्था, माईकिंग एवं लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगर परिषद द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया था, वही शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभापति सिंधु गुप्ता, उनके प्रतिनिधि ब्रजमोहन कुमार, वार्ड पार्षद सुशीला देवी , रेनू देवी , पूर्व अध्यक्ष मो बशीर अंसारी, प्रमुख प्रतिनिधि भाई भूषण बिहारी, वार्ड पार्षद मो मुस्ताक, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो मंसूर खान, पिंटू कुमार तन्ना, जाहिर सिद्दीकी, नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिन्हा, मो युनुस खां, मो जावेद अनवर सहित कई लोग उपस्थित थे।

वार्ड पार्षद की गाली एवं धमकी से अजीज सफाई कर्मियों ने लगाई सामूहिक तबादले की गुहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *