जंगल से भटक कर मोर पक्षी रिहायशी इलाका बगहा में पहुंचा

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी नरेंद्र पांडेय बगहा। शनिवार की सुबह में गंडक नदी किनारे दीनदयाल नगर बगहा में बीटी आर से भटके एक मोर पक्षी दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मोर को पकड़ कर जदयू के वरीय नेता राकेश सिंह को सुपुर्द कर दिया। इसके नेता राकेश सिंह के द्वारा जंगल विभाग को इसकी सूचना दिया गया। इसके साथ ही वनकर्मियों की टीम उनके घर पहुंच कर मोर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे