मतदान के दिन मुफ्त बाइक यात्रा का विकल्प प्रदान करके, हमारा उद्देश्य मतदान के अनुभव को आसान बनाना
मीडिया हाउस 11ता.लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को दिल्ली की सभी सात सीट पर मतदान होना है. चुनाव आयोग मतदाताओं को घर से निकालने के अलग-अलग तरकीबों पर काम कर रही है. बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीट के लिए 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय और रैपिडो के बीच ये समझौता हुआ है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा, “मतदान के दिन मुफ्त बाइक यात्रा का विकल्प प्रदान करके, हमारा उद्देश्य मतदान के अनुभव को आसान बनाना और नागरिकों को अपने वोट का प्रयोग करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है. हर वोट मायने रखता है और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रत्येक पात्र मतदाता बिना किसी बाधा के अपना वोट डाल सके.” आपको बता दें कि मतदाताओं को केवल ड्रॉप ऑफ की सुविधा प्रदान की जाएगी. चुनाव आय़ोग की मानें तो घर से मतदाता को बूथ तक लाने में टेक्निकल समस्या आ रही थी. इस वजह से वोट देने के बाद मतदाताओं को उनके घरों तक छोड़ा जाएगा. यह सर्विस सिर्फ वोटिंग वाले दिन ही मिलेगी. चुनाव आयोग के अनुसार, वोट डालने के बाद मतदाता को रैपिडो ऐप के माध्यम से मतदान केंद्र से बाइक बुक करनी होगी। इसके लिए मतदाता को घर तक जाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.