गोमिया थाना में ईद- उल- जोहा (बकरीद) त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया : गोमिया थाना परिसर में बृहस्पतिवार को ईद- उल- जुहा (बकरीद) त्योहार को लेकर प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में खास तौर से बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, आजसू के वरीय नेता राजेश विश्वकर्मा, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज मौजुद थे। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने बकरीद त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। बीड़ीओ महादेव कुमार महतो ने प्रशासन की ओर से बकरीद त्यौहार की शुभकामनाएं दी। कहा कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से यह त्यौहार कुर्बानी, बलिदान व त्याग का त्यौहार है। आपस में सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारगी के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को मनाएं। मौके पर सीओ आफताब आलम ने कहा कि बकरीद का त्योहार सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर मनाएं। पूर्व में संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर चौकसी बरती जाएगी। बकरे की कुर्बानी के बाद उसके अवशेष को विधिक तरीके से डिस्पोजल करें। गलती से कोई कुत्ता या अन्य जानवर अवशेष को इधर-उधर ले जाते हैं ऐसी परिस्थिति में कई भ्रांतियां उत्पन्न होकर विवाद का कारण बनता है। उन्होंने बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। मौके पर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने त्योहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध जनों को शांति व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 जगहों में नमाज अदा की जाएगी। इन क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित पशु का वध न करें। पुलिस प्रशासन के गाइडलाइन के अनुरूप बकरीद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं। सोशल मीडिया में भ्रामक अफवाह का प्रसारण तेज हो गया है। किसी भी सूचना की जांच कर ही शेयर करें। पुलिस की टेक्निकल टीम की इस पर नजर रहेगी। इस बैठक में गोमिया मुखिया बलराम रजक, समाजसेवी प्रमोद स्वर्णकार, पंसस विष्णु लाल सिंह, मुमताज आलम, दुलाल साव, मिनहाज अंसारी, मो0 असलम, रविशन टुडू, सुधीर सिंह समेत अन्य लोग मौजुद थे।