गांजा के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 24 ता०बोकारो : बोकारो में गांजा की हो रही तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है तथा तीन आरोपियों को गांजा सहित पकड़ा गया है. तीनों आरोपियों को एफ एस टी की टीम वं पिण्ड्राजोरा थाना प्रभारी के द्वारा यह छापामारी किया गया है। वरीय पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 23 चौरा बस्ती मोड़ के पास से स्कॉर्पियो संख्या JH05AF-0251 में देर रात 2 किलो 44 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो में सवार राजन कुमार उम्र 38 बर्ष , मुजाहिद आलम उम्र 35 बर्ष और इरफान आलम उम्र 35 बर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.पुलिस यह अनुमान लगाने में जुटी है कि यह गंजा बोकारो में खपाने की तैयारी थी या किसी अन्य जगह. चास थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों को गांजा के साथ पकड़ा गया है तथा कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता में चास एसडीपीओ, चास थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, पिण्ड्राजोरा थाना प्रभारी,चीरा चास थाना प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गठित टीम छापेमारी दल में शामिल: दिवाकर दूबे अंचलाधिकारी चास, अ०नि० चन्दन कुमार दूबे थाना प्रभारी, चीरा चास,अ०नि० रविन्द्र कुमार, थाना प्रभारी, पिंड्राजोरा थाना,अ०नि० रमेश कुमार पिंड्राजोरा थाना, अ०नि० अनिकेत कुमार पिंड्राजोरा थाना,अ०नि० अनिल कुमार यादव पिंड्राजोरा थाना,आ0/194 शंकर ठाकुर, चिरा चास थाना, आ0/195 विवेक कुमार चीरा चास थाना ,आ0/1616 सुरेन्द्र कुमार पिंड्राजोरा थाना, आ0/1242 संजय कुमार पिण्ड्राजोरा थाना,आ0/58 धनंजय कुमार सिंह पिण्ड्राजोरा थाना शामिल थे।