रोहित शर्मा ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक आज के मैच में लगाया. रोहित शर्मा 105 रन बनाकर नाबाद रहे
मीडिया हाउस 15ता.रोहित शर्मा ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक आज के मैच में लगाया. रोहित शर्मा 105 रन बनाकर नाबाद रहे हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से हरा दिया.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
भले ही मुंबई इंडियंस जीत नहीं पाई लेकिन रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ IPL 2024 के मैच में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जमकर चौके छक्के भी बरसाए और इस मैच में T20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे कर लिए, इसके साथ ही T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय बन गए हैं.