छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली हैं.

मीडिया हाउस 12ता.छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली हैं. शुक्रवार को बीजापुर में 12 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 104 नक्सलियों में ढेर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट होने से 25 साल एक महिला की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शांति पुनेम गंगालूर पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर मल्लूर गांव के पास तेंदू पत्ता इकट्ठा कर रही थी, तभी विस्फोट में उसकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि अपने काम में व्यस्त पुनेम ने प्रेशर आईईडी पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया.

कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को जिला प्रशासन की तरफ से एक खास सरप्राइज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *